समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर मंडल की 10 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनें रद्द, वहीं 17 ट्रेनों के बदले गए रूट, क्लिक कर देखें पूरी लिस्ट

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है। इसमें 10 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 30 मार्च तक रद्द किया गया है। वहीं 17 जोड़ी ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है।

रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विकास कार्य के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। समस्तीपुर रेलवे मंडल के जीवधारा-पीपरा चकिया रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य हो रहा है। इसी को लेकर ट्रेनों में अस्थाई रूप से बदलाव किया गया है। यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट…

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 27. से 29 मार्च तक।

05258 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 30 मार्च तक।

05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 मार्च से 29 मार्च तक।

05260 नरकटियागंज मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 से 30 मार्च तक।

05261 मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 30 मार्च 05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 30 मार्च।

05287 मुजफ्फरपुर रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल 27 से 29 मार्च तक।

05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 28 से 30 मार्च तक।

15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 28 से 29 मार्च तक 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 27 से 29मार्च तक रद्द किया गया है।

new file page 0001 1

मार्ग परिवर्तन

भागलपुर से 27 को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी ।

सहरसा से 29को प्रस्थान करने वाली 15529 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

कटिहार से 27को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के चलेगी ।

नई दिल्ली से 28 को प्रस्थान करने वाली 15706 नई दिल्ली-एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर चलेगी ।

नई दिल्ली से 28.को प्रस्थान करने वाली 15706 नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

मुजफ्फरपुर से 29 को प्रस्थान करने वाली 12537 मुजफ्फरपुर- प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

प्रयागराज रामबाग से 27 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वायासगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

1 840x760 1

मुजफ्फरपुर से 27 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी -रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

आनंद विहार टर्मिनस से 26 से 29 मार्च तक प्रस्थान करने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

हावड़ा से 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी ।

रक्सौल से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

मुजफ्फरपुर से 27को प्रस्थान करने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

दरभंगा से 27 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15211 दरभंगा- अमृतसर जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सीतामढ़ी -रक्सौल- सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

अमृतसर से 26 27 एवं 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15212अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27को प्रस्थान करने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वायामुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

IMG 20230109 WA0007

बांद्रा टर्मिनस से 25.एवं 27.मार्च तक प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी – मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी ।

बरौनी से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

मुजफ्फरपुर से 27 को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली के रास्ते चलेगी।

आंशिक समापन / प्रारंभ :

पाटलिपुत्र से 27 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

नरकटियागंज से 28, 29 एवं 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज- पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी।

IMG 20230314 WA0036 01

पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

नरकटियागंज से 24 25 एवं 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

नरकटियागंज से 23. मार्च को प्रस्थान करने वाली 05258 नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 180 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

रक्सौल से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी ।

20x10 Hoarding 11.02.2023 01 scaled

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20230301 WA0084 01

Post 193 scaled

20201015 075150