ट्रक की ठोकर से बुजुर्ग की हुई मौत, हलई ओपी क्षेत्र के बलवीरा गांव के पास की घटना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हलई :- समस्तीपुर जिले के हलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर-पटना मुख्य पथ पर बलबीरा पनसल्ला चौक के पास रविवार की सुबह ट्रक की ठोकर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक गांव के ही होरिल राय (60 वर्ष) बताया गया है। घटना की सूचना पर हलई पुलिस ने शव को जप्त कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल के लिए भेजा है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि होली राय बलबीर पनसल्ला चौक के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान हाजीपुर की ओर से समस्तीपुर जा रही एक ट्रक से उनकी ठोकर हो गई। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस हादसे के कारण कुछ देर के लिए समस्तीपुर-हाजीपुर पथ पर जाम भी लग गया। उधर घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
घटना के कारण परिवारिक सदस्यों के बीच मचा कोहराम :
उधर इस घटना की सूचना पर होरिल राय के परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में परिवार और गांव के लोग मौके पर जुट गए जिस कारण समस्तीपुर-हाजीपुर मुख्य पथ पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बन गई। बताया गया कि होरिल सुबह घर से खेत की ओर जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना हुई। उधर हलई पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज किया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी जप्त कर लिया है। हालांकि घटना के बाद चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया।