बिहार: पिता को शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो करवा दी बेटी की ही हत्या, मई में होनी थी शादी
बिहार में भले ही शराबबंदी कानून लागू है. लेकिन, आए दिन शराबबंदी के दावों को खोखला बताने वाली कहानी जरूर सामने आती है. ताजा मामला, बिहार के मधेपुरा जिले का है, एक सनकी पिता द्वारा शराब पिने के लिए पैसा नहीं देने पर कामकाजू बेटी की गोली मारकर हत्या करवा देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला सदर अनुमंडल के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतराहा टोला की है, जहां बीती रात एक नकाब लगाए व्यक्ति ने घर के आंगन में घुस कर 24 वर्षीय युवती की सर में गोलीमार कर हत्या कर दी. हत्या का आरोप परिजनों ने पिता पर ही लगाया है.
परिजनों की माने तो शिवराम साह नशेड़ी है और वह अपनी बेटी वंदना से शराब पीने के लिए बराबर पैसा मांगता रहता था जिसे लेकर परिवार में झगड़ा भी होते रहता था. वंदना उसकी सबसे बड़ी बेटी थी, भाई सबसे छोटा है एक बहन पढाई करती है और मां मानसिक रूप से कमजोर है. परिजन बताते हैं कि वंदना दिल्ली में किसी निजी कंपनी में काम करती थी. परिवार का पूरा खर्च वहीं उठाती थी. इधर कुछ दिन पहले वो अपनी शादी के लिए गांव आई थी और अपने शादी का सारा सामान भी साथ लाई थी. मई माह में उसकी शादी होने वाली थी.
शराब के लिए पैसे को लेकर हुआ था विवाद
शादी से पहले वो अपना घर बनवा रही थी. घटना की सुबह भी शराब के लिए पैसे मांगने को लेकर वंदना और उसके पिता के बीच विवाद भी हुआ था. झगड़ा के बाद पिता घर से चला गया था. रात करीब 10:30 बजे वह एक अन्य आदमी के साथ घर आया. आदमी मुंह पर गमछा लपेटा था और अचानक वंदना से बात करते उसके सर में गोली मार दिया और बाइक से फरार हो गया.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
गोली लगने के बाद परिजन वंदना को जेकेटीएमसी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घर कुई कमाऊ बेटी के चले जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.