देसुआ रेल रैक पॉइंट पर आक्रोशित मजदूरों ने लोडिंग-अनलोडिंग कार्य को रोका
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- प्रखंड के देसुआ रेल रैक पॉइंट पर रविवार को मजदूर आक्रोशित होकर लोडिंग-अनलोडिंग कार्य को रोक दिया। आक्रोशित मजदूर शनिवार से ही रैक पर खड़ी मालगाड़ी को किसी दूसरे मजदूर से भी अनलोडिंग नही करने दिया। इससे लगभग 20 घंटा से अधिक समय तक मालगाड़ी रैक पर अनलोडिंग की प्रतीक्षा में खड़ी रही।
हालांकि मजदूरों के उग्र होने की सूचना पर लेबर कॉंट्रेकर ने मौके पर पहुंच कर रेलवे पुलिस की मौजूदगी में जल्द भुगतान देने सहित अन्य मांगों पर विचार करने का आश्वासन देकर आक्रोशित मजदूरों को शांत कराते हुए लगभग 12 बजे दिन से अंलोडिंग कार्य शुरू करा दिया।
इधर मौके पर सुपौल निवासी मजदूर चंद्रदीप पासवान ने बताया कि अगले दो दिनों में बकाया मजदूरी भुगतान देने का आश्वासन पर ठप अंलोडिंग को शुरू कर दिया गया। उधर रैक पॉइंट के संचालक कुंदन कुमार सिंह को बार-बार फोन करने पर भी बातें नही होने से उनका पक्ष नही जाना जा सका।
मजदूरों की माने तो होली के पहले खाली हुआ मालगाड़ी का मजदूरी होली पर्व में भी नही दिया गया। इससे नाराज मजदूर थे। उसके बाद शनिवार को जैसे ही मालगाड़ी रैक पर पहुंची तब मजदूर पहले बकाया मजदूरी पैसा मांगने लगे। हालांकि कुछ मजदूर बकाया के अलावा अनलोडिंग का पैसा बढ़ाने की भी मांग कर रहे थे।