बाघ एक्सप्रेस से महिला यात्री का पर्स चोरी, समस्तीपुर RPF ने अंतर-जिला चोर गिरोह का किया खुलासा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- बाघ एक्सप्रेस से चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के हजारों रुपए नकदी सहित गहना व मोबाइल आदि सामानों की चोरी कर ली गयी। चोरी की घटना शनिवार रात की है। इसकी सूचना मिलते ही समस्तीपुर आरपीएफ ने एक बदमाश को रंगेहाथ दबोच लिया, वहीं दो बदमाश अंधेरा होने के कारण फरार हो गया। इसके साथ ही आरपीएफ ने चलती ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह का भी खुलासा किया।
गिरफ्तार बदमाश बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना के रुदौली वार्ड नंबर 11 निवासी लालजी राय के 30 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रुप में पहचान की गयी है। जिसके पास से महिला यात्री के चोरी हुए सभी सामानों को बरामद कर लिया गया है। साथ ही गिरफ्तार बदमाश को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। रेल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि आरोपी बदमाश बरौनी रेल थाना से पहले भी जेल जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना के वार्ड 41 रामबाग रोड निवासी परिमल किशोर की पुत्री हर्षिका ट्रेन संख्या 13020 से हावड़ा जाने के लिए ट्रेन में चढ़ी। वह ट्रेन के कोच संख्या बी वन में सीट संख्या 63 पर यात्रा कर रही थी। मुजफ्फरपुर से ट्रेन खुलने के कुछ ही देर बाद चोर ने यात्री का लेडिस पर्स की चोरी कर ली। जिसमें हजारों रुपए नकदी के अलावे मोबाइल, जेवर व विभिन्न कागजात आदि था।
घटना होते ही महिला यात्री ने अपने सहयोगी यात्री की मदद से रेल मदद नंबर 139 पर कॉल कर घटना की सूचना दी। फिर इसकी सूचना समस्तीपुर आरपीएफ पोस्ट को दी गयी। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में उप निरीक्षक आरपी सिंह, अशोक कुमार सिंह, एएसआई एसके तिवारी, लक्ष्मण सिंह, आरक्षी मनीष कुमार सिंह व अन्य ने इसकी जांच शुरु कर दी। इसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति के उक्त ट्रेन से उतरने के बाद पूर्वी यार्ड की ओर जाने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही आरपीएफ टीम ने डीजल शेड की तरफ सर्च ऑपरेशन चलाया, इसी दौरान तालाब की झाड़ियों में छिपे सुधीर कुमार राय को सुबह तीन बजे गिरफ्तार कर लिया गय। जबकि उसका साथी हाजीपुर के अमित कुमार एवं वैशाली के चंद्रमणी कुमार फरार हो गया। गिरफ्तार सुधीर कुमार राय के पास से ट्रेन से चुराए लेडीज बैग बरामद किया गया। उक्त बैग से 22500 नगद, एक मोबाइल, हैंड घड़ी, दो पीस चांदी का बिछिया, अधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड, नाक का नथुनी, चांद चांदी आदि सामान बरामद किया गया। इसके बाद इसकी सूचना पीड़ित यात्री के पिता को भी दी गयी। इस मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध रेल थाना में मामला दर्ज किया गया है।