न्यू टेक्नो मिशन नन्दनी का मनाया गया तीसरा स्थापना दिवस समारोह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी अनुमंडल के नन्दनी स्थित न्यू टेक्नो मिशन का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इसकी शुरुआत विद्यालय के संरक्षक रामाश्रय ठाकुर ने शिव शंकर ठाकुर, प्रमुख जवाहर लाल राय, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता व विद्यालय के प्राचार्य के साथ की। वहीं स्कूल की सचिव नीरू कुमारी ने सभी का स्वागत किया।
इस दौरान पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षक सिर्फ शिक्षा ही नही देते वे समाज के निर्माता भी हैं। शिक्षकों को समाज के प्रति दायित्व को लेकर सचेत रहना चाहिए। वहीं निदेशक प्रो. मुकुंद ने ने भविष्य में डिजिटल क्लासरूम चलाने, जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की बात कही।
वहीं स्कूल को और बेहतर बनाने के लिए सभी अभिभावको से सुझाव देने के लिए भी उन्होंने अपील किया। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक रजनीश कुमार झा, धनंजय, सृजनाा, प्रेमा शेरपा, सूरज छतर, राहुल कुमार, माधवी लता, प्रियंका सिंह, अपर्णा कुमारी, अमृता कुमारी, रूपम कुमारी सहित सभी शिक्षक का बेहतर योगदान रहा।