महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बने रणवीर इलेवन शंकर चौक, सुरजीत इलेवन राघोपुर को 3 विकेट से किया पराजित

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- प्रखंड के कोनैला ग्राम स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी के मैदान में चल रहे महंत सुरेश झा स्मृति क्रिकेट कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक ने 3 विकेट से सुरजीत इलेवन राघोपुर को हराकर चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। समापन मैच का शुभारंभ बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, रोसड़ा विधानसभा के विधायक वीरेंद्र पासवान, भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, अभिनेता अमिय कश्यप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।

मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा की इस टूर्नामेंट को अगर राज्यस्तरीय कराया जाता है तो उसमें वो पूरा भरपूर सहयोग करेंगे। इससे पूर्व अतिथियों एवं दर्शकों ने स्व० महंत सुरेश झा के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

new file page 0001 1

फाइनल मैच में राघोपूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 16.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 97 रन का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया। राघोपुर के मुनचुन ने 22 रन, अंकित ने 20, रामलखन ने 14 एवं गौतम ने 14 रन बनाए। वहीं रणवीर इलेवन के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया। टीम के प्रकाश और रविश ने 3-3 विकेट, नियाज़ ने 2 और नज़ारे और राजा ने 1-1 विकेट हासिल किया।

1 840x760 1

जवाब में रणवीर इलेवन ने 14.3 ओवर में अपने 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया और मैच को 4 विकेट से जीत कर टूर्नामेंट का विजेता बने। टीम के नियाज़ ने 33 रन, हेमंत ने 28 रन, नज़ारे ने 15 रन बनाए। वहीं रामलखन ने 4, रॉनित ने 2 एवं विकास ने 1 विकेट लिए। विजेता टीम के नियाज़ इस मैच के में ऑफ द मैच घोषित किये गए। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में नीरज राज और दिनेश कुमार छोटू थे। स्कोरिंग का कार्य राजनंदन शर्मा ने एवं उद्घोषक का कार्य धर्मेंद्र दास एवं सत्यसंध भारद्वाज ने किया।

विजेता टीम रणवीर इलेवन को चैंपियनशिप की ट्रॉफी एवं 25 हज़ार की नगद राशि पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज, विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने सयुंक्त रूप से प्रदान किया। वहीं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शील कुमार राय, रालोजपा के जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, केराय पंचायत के मुखिया चंद्रमनी सिंह, हिमांशु चौधरी, अभिषेक पोद्दार ने संयुक्त रूप ट्रॉफी और 15 हज़ार नगद राशि देकर सम्मानित किया। जबकि टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज विजेता टीम के नियाज़ घोषित किये गए जिन्होंने कुल 60 रन और 6 विकेट की व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल किया। इन्हें अतिथियों द्वारा बल्ला और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं टूर्नामेंट में शामिल सभी मैच के मैन ऑफ द मैच के अलावे शामिल सभी सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।

IMG 20230109 WA0007

इस अवसर पर मुख्य अतिथि समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज ने स्व० महंत सुरेश झा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते कहा की स्व० महंत सुरेश झा इस क्षेत्र के एक धरोहर थे। उनकी कमी हमेशा इस क्षेत्र को लोगों को खलेगी। उनकी स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट को और आगे बढ़ाने के लिए मेरा भरपूर प्रयास रहेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार चाँद मुसाफिर ने किया एवं स्वागताअध्यक्ष प्रोफेसर सत्यसंध भारद्वाज ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

IMG 20221203 WA0074 01

आयोजक पुरुषोत्तम भारद्वाज ने मिथिला परम्परा के अनुसार आये हुए सभी अतिथियों को माला, पाग, चादर, मोमेंटो देकर सम्मानित करते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। धन्यवाद ज्ञापन एवं कार्यक्रम समापन की घोषणा टोटल एग्रीकल्चर कम्पनी के विपणन प्रबन्धक ललन कुमार ईश्वर ने किया। मौके पर सदन ईश्वर, चंद्रमनी झा, नंदन ईश्वर, विवेक कुमार, बाबूलाल साह, मोनू चौधरी, देवेश ठाकुर, सौरव चौधरी, निरंजन मेहता, मनोज ईश्वर, राजन राठौर, दिनेश ईश्वर, सदन ईश्वर, त्रिलोकी मेहता, रंकज शर्मा, नीलेश भारद्वाज सहित बहुत सारे ग्रामीण व खेलप्रेमी उपस्थित थे।

20x10 Hoarding 12.01.2023 scaled

IMG 20230202 WA0154

Post 193 scaled

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published.