Samastipur Town की खबर का असर, कलेक्ट्रेट परिसर में फेंकी गई दर्जनों ब्रांडेड शराब की बोतल हटाई गई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में एक बार फिर समस्तीपुर टाउन मीडिया के खबर का असर देखने को मिला है। समस्तीपुर टाउन मीडिया ने समाहरणालय परिसर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खाली बोतले फेंकी मिलने की खबर प्रमुखता से चलाई थी। जिसके बाद डीएम योगेंद्र सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देश दिया।
डीएम के निर्देश पर पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जहां भारी मात्रा में शराब की खाली बोतले बरामद की गई। लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर समाहरणालय परिसर में शराब की बोतल कैसे पहुंची ? समाहरणालय परिसर से शराब की खाली बोतल मिलना कहीं न कहीं शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा करता है।