समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में 69वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष-महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आगाज
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- 69वीं बिहार राज्य सीनियर पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता समस्तीपुर शहर के पटेल मैदान में शुरू हुआ। जिसका उद्घाटन आयोजन समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, सचिव सह विधान पार्षद डॉ. तरण कुमार, स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, हाजीपुर विधायक अवधेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व वॉलीबॉल खेलकर किया गया। सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों से आए हुए लगभग 500 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को मार्च पास्ट कराया गया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियां सूर्यकांत के बैंड की टीम ने मार्च पास्ट में चार चांद लगाया गया। विद्यालय के बाल संसद की प्रधान अंकिता कुमारी एवं प्रधानाध्यापक सौरव कुमार ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को खेल ध्वज सौंपकर प्रतियोगिता के आगाज का अनुरोध किया। मुख्य अतिथि व डीएम के द्वारा खेल ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का विधिवत आगाज कराया गया।
इस अवसर पर मेजबान टीम के कप्तान के द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना के तहत मैच खेलने की शपथ दिलाई गई। उद्घाटन मैच मेजबान समस्तीपुर बनाम अरवल के बीच खेला गया। जिसमें समस्तीपुर ने अरवल को सीधे सेट में 25-11, 33-31 से हराकर पहली जीत दर्ज की। इससे पूर्व आगंतुक अतिथियों को आयोजन समिति के सदस्य द्वारा मोमेंटो, चादर व फूल माला से सम्मानित किया गया।