फाइव स्टार ने रोमांचक मैच में बसढ़िया इलेवन को एक विकेट से हराया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का तीसरा मैच न्यू सब्जी मंडी बाजार समिति मैदान में खेला गया। जिसमें फाइव स्टार क्लब दलसिंहसराय एवं बसढ़िया इलेवन की टीम के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर बसढ़िया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।
निर्धारित 20 ओवर के मैच में 19.1 ओवर में ऑल आउट होकर 122 रन का स्कोर पूर्ण किया। टीम की ओर से अभिषेक ने 29, नवीन ने 20, अमित 17, शिवम 16 एवं रिजवान ने 14 रन बनाए। जबकि गेंदबाजी में प्रदीप ने 4 विकेट, सोनू ने 3, टोनी ने 2 एवं गुलज़ार ने 1 विकेट लिया।
जवाब में उतरी फाइव स्टार के टीम की शुरुआत धीमी रही और एक के बाद गिरते विकेट के बाद 6 विकेट पे पहुंचे राजा ने 28 गेंदों पर 43 रन बनाए, वहीं अनुज ने नाबाद 14 गेंदों पर 24 रन बनाए, इनके बदौलत पूरी टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 17.2 ओवर में 126 रन बना कर मैच को एक विकेट से जीत लिया। इंद्रजीत ने 18 और प्रदीप ने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में राकेश और अमित 2 ने 3-3 विकट, सौरभ, रौशन और नवीन ने 1-1 विकेट लिया।
आज के मैन ऑफ द मैच फाइव स्टार के खिलाड़ी राजा घोषित किये गए। जिसे आज के अतिथि राजेश कुमार राय ने ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी बबलू सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया।
इस मैच में एम्पायर के रूप में पंकज कुमार एवं रोशन कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ ने एवं कॉमेंट्री का कार्य विकास कुमार ने किया। मैच के दौरान टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, बाजार समिति क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद चाँद, नवनीत कुमार, नीतीश कुमार एवं बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।