समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

मुफ्फसिल थाना पर पुलिस और स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक, CCTV कैमरा लगाने की दी गई सलाह

IMG 20221203 WA0074 01

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- स्वर्ण आभूषण दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर उनके साथ बैठक करने संबंधी समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में बुधवार को मुफ्फसिल थाना में मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में स्वर्ण व्यवसायियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया तथा उन्हें किसी आपराधिक घटना की सूचना, अपने प्रतिष्ठान के आसपास मंडराने वाले किसी संदिग्ध की सूचना अविलंब पुलिस को देने की सलाह दी गई।

उन्हें अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सुरक्षा गार्ड रखने की सलाह दी गई। थानाध्यक्ष ने स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हो रहे घटनाओं को रोकने पर व्यापक रूप से चर्चा करते हुए पुलिस और व्यवसाय करने वाले के बीच आपसी सहयोग से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा में स्वर्ण व्यवसायियों को कई जरूरी सुझाव दिए।

IMG 20221030 WA0004

उन्होंने सभी दुकानों में सीसीटीवी लगाने, सीसीटीवी सिर्फ दुकान ही नहीं बल्कि दुकान के दोनों तरफ सड़क और आसपास की गतिविधि को खबर करने, उच्च गुणवत्ता का सीसीटीवी लगाने, सड़क पर ग्राहकों के द्वारा वाहन नहीं लगाने, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चले इस पर ध्यान देने सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

Banner 03 01

वहीं बैठक में आए व्यवसायियों ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बाजार में पुलिस बल की तैनाती, दुकान से घर तक आने-जाने के रास्ते में गस्ती बढ़ाने सहित विभिन्न गतिविधियों पर अपनी अपनी बातें रखी। उन्होंने निजी स्तर पर दुकानदार संघ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था हेतु रात्रि सुरक्षा गार्ड बहाल करने और असामाजिक लोगों पर नजर बनाने को लेकर समुचित व्यक्तियों की प्रतिनियुक्ति करने, प्रतिनियुक्त निजी सुरक्षाकर्मी की तहकीकात एवं उसके गतिविधि की मॉनिटरिंग उनके नेतृत्व किए जाने की बात कही, ताकि अप्रिय घटना को रोका जा सके। इस बैठक में स्वर्ण व्यवसायियों के अलावे नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी एवं महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता भी मौजूद रही।

new file page 0001 1

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

1080 x 608

Picsart 23 01 11 12 27 33 081

Samastipur News Page Design 1 scaled

Post 183

20201015 075150