समस्तीपुर में पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर युवक से 76 हजार रुपये की ठगी, पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :– समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबहा गांव में विदेश जाने के लिए पासपोर्ट अप्लाई करना एक युवक को महंगा पड़ा गया। पासपोर्ट वेरीफिकेशन के नाम पर भेजे गए ओटीपी से युवक के अकाउंट से 76 हजार रुपए गायब हो गए। रुपए निकासी का मैसेज आने के बाद इस मामले में पीड़ित मोहम्मद कैसर के होश उड़ गए।
मोहम्मद कैसर ने मामले को लेकर गुरुवार को मोहिउद्दीनगर थाने में आवेदन दिया है। पीड़ित का आवेदन मिलने के बाद मोहिउद्दीनगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि थाना क्षेत्र के दुबहा गांव निवासी मोहम्मद कैशर हुसैन नौकरी की तलाश में विदेश जाने के लिए पासपोर्ट अप्लाई किया था।
कुछ दिन पूर्व किए गए इस पासपोर्ट अप्लाई को लेकर उसे वेरिफिकेशन के नाम पर एक फोन आया। फोन करने वालों ने कैसर को बताया कि वेरीफिकेशन हो जाएगा। आपका केवाईसी काफी पुराना है इसे अपडेट करना होगा। केवाईसी अपडेट करने के नाम पर वह मोहम्मद कैशर से सारी पर्सनल जानकारी ले ली। साथ ही वेरिफिकेशन ओके करने के लिए बताया कि अब आपको एक ओटीपी जाएगा।
ओटीपी की जानकारी लेने के कुछ देर बाद ही उसके अकाउंट से 76 हजार रुपए गायब हो गए। रुपए निकासी का मैसेज जब उसे आया तो उसके होश उड़ गए। उसके बाद वह फोन करने वाले नंबर पर पता करने लगा तो वह नंबर लगना बंद हो गया। अपने को ठगा महसूस कर मोहम्मद कैशर न्याय की गुहार के लिए थाना पहुंचा है। उधर मोहिउद्दीननगर थाना अध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि पीड़ित थाना पहुंचा था, मामले की जांच की जा रही है।