समस्तीपुर: 11 हजार तार के चपेट में आने से पिकअप में लगी आग, धू-धू कर जला वैन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर चौवट्टी से पंचायत भवन जाने बाली मुख्य सड़क पर बुधवार की संध्या आग लग जाने से पिककप वाहन व उसपर लदा पुआल जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब दस लाख की क्षति बताई जा रही तय है। वहीं चालक व उप चालक ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई।
जानकारी के अनुसार खर लदा एक पिकअप किसान के यंहा खाली करने जा रहा था। इसी बीच बिजली की 11 हजार तार की चपेट में आ गया। जिसे पिकअप वाहन में करंट का प्रवाह हो गया। फल स्वरुप वाहन समेत पिकअप पर लगा पुआल धू-धू कर जलने लगा। ज्योंही पुआल समेत गाड़ी में आग लगी व आवाज करने लगा कि लोगों की भीड़ जुट गई।
इधर ग्रामीणों ने स्थानीय थाना समेत बिजली विभाग के पदाधिकारियों को फोन पर सूचना दिया। इसके बाद बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा लाईन काटा गया। इसके बाद लोगों द्वारा आग के बुझाने का प्रयास किया। लेकिन सफलता हासिल नहीं हुआ। इधर थाने से अग्निशमन वाहन पंहुच कर करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी। लेकिन बिजली के कारण आग लगने से कोई भी लोग आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं दिखा रहे थे। इस घटना में पूरी तरह से पिकअप जलकर नष्ट हो गया। चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। वाहन कहां का है और किसका है इसके बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि हादसा बिजली के 11 हजार वोल्ट तार में वाहन के पुआल के सट जाने से हुई है। वाहन ओवरलोड था, जिस कारण यह घटना हुई है।