समस्तीपुर काॅलेज में बने स्ट्रांग रूम में मध्य रात्रि तक जमा होता रहा EVM, कल होगी काउंटिंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में नगर निकाय चुनाव का दूसरा व अंतिम चरण संपन्न होने के बाद बुधवार देर रात तक समस्तीपुर कॉलेज स्थित समस्तीपुर में बनाए गए ब्रज गृह में मतदान कर्मियों की देर रात तक भीड़ लगी रही। मतदान कर्मी निकाय चुनाव क्षेत्र और बूथ के हिसाब से एक-एक कर अपना रिपोर्ट बनाते हुए ईवीएम को जमा किया। 30 दिसंबर को यहां मतगणना होगी।
ब्रज गृह में समस्तीपुर नगर निगम के अलावा नगर पंचायत मुसरीघरारी और नगर पंचायत सिंधिया का ईवीएम लाकर रखा गया है। ईवीएम को सील किए जाने के बाद सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ईवीएम की निगरानी बीएमपी के जवानों के अलावा तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे से भी की जा रही है।
ईवीएम सील किए जाने के बाद अब ब्रज गृह के अंदर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं है। अब ईवीएम मतगणना के समय प्रशासनिक पदाधिकारियों की निगरानी में ईवीएम निकाला जाएगा। उधर मतगणना को लेकर भी प्रशासनिक पदाधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है।
आज यानी गुरुवार को दिन में जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह के अलावा एसपी हृदय कांत एवं चुनाव से संबंधित पदाधिकारी मतगणना केंद्र का जायजा लेंगे। जहां यह तय होगा कि कितने टेबल पर मतगणना कराई जाएगी व कौन-कौन गेटो से मतगणना कर्मी मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करेंगे और किस गेट से प्रत्याशी और अभिकर्ता अंदर आएंगे। आज पूरे कार्यों की समीक्षा होगी।