बाईपास सड़क पर शहर के खाटू श्याम मंदिर के पास ट्रक चालक को चाकू मार बदमाशों ने 20 हजार रुपये लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- रोसड़ा-समस्तीपुर बाईपास सड़क पर खाटू श्याम मंदिर के पास बुधवार की शाम बदमाशों ने एक ट्रक चालक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया और उसके पास से 20 हजार रुपए छीन लिया। घटना उस वक्त हुई जब चालक ट्रक लेकर समस्तीपुर से रोसड़ा की ओर जा रहा था।
उधर घटना की सूचना पर रोसड़ा की ओर से आ रहे ट्रक चालकों ने सड़क किनारे उसे बेहोशी की स्थिति में देखकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चालक की पहचान जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सकरा कोरम गांव निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है।