समस्तीपुर में भाजपा नेता को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/विभूतिपुर :- भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सह भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष गुंजन मिश्रा को घर लौटते वक्त रास्ता रोककर गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इसको लेकर उन्होंने विभूतिपुर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को विरेंद्र रजक व नरहन स्थित हिंदुस्तान हार्डवेयर के मालिक सोनू सेठ के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पंचायत थी। जिसमें प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा और वह वहां गए थे। पंचायत के दौरान किसी भी एक पक्ष की सहमति नहीं बनने से उक्त पंचायत पूरा नहीं हुआ। इसके बाद पंचायत खत्म हो गया।

उसके बाद संध्या करीब 4:00 बजे के आसपास घर लौटते समय खोकसाहा में हिंदुस्तान हार्डवेयर के मालिक सोनू सेठ अपने तीन-चार साथियों के साथ उजला रंग के कार से कबीर चौक पूल से पूरब खड़ा था और हाथ में पिस्टल लिए रुकने का इशारा किया। इशारा को देखते ही रुका तो सोनू मेरा कालर पकड़ गाली-गलौज करने लगा।

उसने धमकाते हुए मुझे जान से मारने की धमकी दी। गाड़ी में बैठे लोगों ने भी अपशब्द का इस्तेमाल किया व गोली मार देने की धमकी दी। किसी तरह वहां से जान बचाकर घर पहुंचा। इसके बाद जान-माल की सुरक्षा को लेकर गुंजन मिश्रा ने विभूतिपुर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है व आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की गुजारिश की है।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *