दलसिंहसराय में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर 3 लाख 86 हजार रुपये की लूट, बाइक सवार चार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बतलाते हुए बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार को फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-2 स्थित बाजार समिति रोड पर हुई। जहां ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट से बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर 3 लाख 86 हजार रुपए लूटकर भाग निकले।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। घटना के संबंध में फाइनेंस कंपनी के कर्मी अभिनिश कुमार व पिंटू कुमार ने बताया की रोज की तरह वह कलेक्शन का रुपया लेकर SBI बैंक में जमा करने निकले थे।
इसी दौरान बैंक से महज कुछ कदम की दुरी पर दो बाइक पर चार की संख्या में आए अपराधियों नें मेरी बाइक को रोकते हुए पिस्टल सर में सटा दिया और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गये। मेरे द्वारा हल्ला भी किया लेकिन कोई आगे नही आया। सभी बदमाश नेशनल हाइवे की तरफ फरार हो गए।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की वार्ड संख्या-2 स्थित ग्रामीण कोटा माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी साथ पिस्तौल के बल पर 3 लाख 86 हजार की लूट हुईं है। अपराधी दो बाइक से घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही मामले का उद्धभेदन कर लिया जायगा।