समस्तीपुर से चोरी हुई बाइक मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा परिसर में मिली, एक युवक भी गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा परिसर में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक के साथ एक युवक को पुलिस ने रविवार की देर शाम पकड़ा। गाड़ी होंडा ड्रीम है, जिस पर बीआर 33वाई/9283 नंबर अंकित है।पकड़ाया युवक दरभंगा नगर थाना क्षेत्र के किलाघाट का रहने वाला मो. शाहिद है। वह यूनिवर्सिटी कैंपस में संदिग्ध अवस्था में गाड़ी लेकर खड़ा था।शंका के आधार पर उससे पूछताछ किया गया तो संतोषजनक जवाब नही दिया।
जब उससे गाड़ी का कागजात मांगा गया तो वह भी नही दिखाया। युवक पुलिस को बरगलाता रहा। कभी OLX के मध्यम से गाड़ी खरीदने तो कभी ममेरे भाई की गाड़ी होने की बात कह रहा था। शाहिद के गिरफ्तार होने की सूचना मिलते ही उसके घर के लोग और मुहल्लेवासी दर्जनों लोग थाना पर पहुंच गए और उसे निर्दोष बताते हुए पुलिस पर छोड़ने का दवाब बना रहे थे।लेकिन पुलिस जांच में जुटी रही।लोग देर रात तक थाना पर जमे रहे।
कल्याणपुर थाना क्षेत्र से फरवरी में चोरी हुई थी गाड़ी :
गाड़ी समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर खजूरी गांव निवासी संजीत ठाकुर की है। जो उनके घर के दरवाजा से 2 फरवरी की रात चोरी हुई थी। इस संबंध में कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी 51/22 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया था।
यूनिवर्सिटी थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा का कहना है कि कल्याणपुर थाना को जानकारी दी गई है। जांच किया जा रहा है। पकड़े गए युवक से पूछताछ किया जा रहा है।अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के द्वारा गाड़ी चोरी किया गया था। जो गाड़ी चोरी कर एक जिला से दूसरे जिला में भेजता है। गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही गिरोह का खुलासा कर दिया जाएगा।