अब्दुल बारी सिद्दीकी के खराब माहौल पर नित्यानंद राय – आरजेडी का जनाधार घटने से अलबला गए हैं
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद के कद्दावर नेता अब्दुल बारी सिद्दकी विवादित बयान पर सियासी घमासान जारी है। अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अब्दुल बारी के बयान पर आपत्ति जताते हुए करारा जवाब दिया है। नित्यानंद राय ने कहा कि वो ऐसा बयान इसलिए दे रहे हैं क्योंकि आरजेडी के खोते हुए जनाधार से वो अलबला गए हैं और ऐसी भाषा बोल रहे हैं। साथ ही जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू का खाता भी नहीं खुलने वाला है। कुढ़नी उपचुनाव के परिणाम से जदयू हताश और निराश है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि हिन्दुस्तान ही एक ऐसा देश है जहां सभी लोग सुरक्षित है। अल्पसंख्यक भी पूरी तरह महफूज है। दुनिया के किसी भी देश से ज्यादा भारत अल्पसंख्यक सुरक्षित हैं। क्योंकि उनकी सुरक्षा केद्र सरकार की नीति है। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के आदर्शों पर चलने की बात करने वाले शब्दों से नहीं अपने आचरण से इसे सिद्ध करें तो बेहतर होगा।
आपको बता दें राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने पिछले दिनों पटना में एक कार्यक्रम के दौरान ये कहा था कि देश का माहौल खराब हो चुका है। वो विदेश में रहने वाले अपने बच्चों को भी यही राय देते हैं कि वो जहां है अगर वहां की नागरिगता मिलती है तो ले लें। अब देश का माहौल रहने लायक नहीं रहा है। जिसके बाद इस बयान पर जमकर बवाल मचा था।