समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन के बाथरूम से मिला बुजुर्ग का शव, काफी प्रयास के बाद GRP ने गेट खोल निकाला

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- सियालदह से जयनगर जा रही गंगासागर एक्सप्रेस में शनिवार को ट्रेन की बोगी के बाथरूम से एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दरभंगा जिले के सिंगवाड़ा गांव के मोहम्मद रफीक के रूप में की गई है। ‌बताया गया कि मोहम्मद रफीक बरौनी से ट्रेन खुलने के बाद बाथरूम में गए थे बाथरूम में वह गिर पड़े जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी के बाद ट्रेन के टीटी ने समस्तीपुर कंट्रोल को सूचना देकर मेडिकल स्पोर्ट की मांग की। हालांकि समस्तीपुर में मंडलीय रेल अस्पताल के पहुंचे डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।

लहरियासराय तक की थी टिकट

बताया जा रहा है कि वह ट्रेन की एस-9 बोगी के 29 नंबर बेड पर सफर कर रहे थे। उधर घटना की सूचना के बाद आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। ‌घटना के संबंध में ट्रेन के यात्रियों ने बताया कि मोहम्मद रफीक बरौनी में बाथरूम के लिए बोगी के शौचालय में गए थे, लेकिन काफी देर तक वह बाहर नहीं निकले बाद में लोगों ने ट्रेन के टीटीई को इसकी जानकारी दी।

IMG 20221117 WA0072

काफी प्रयास के बाद शौचालय का गेट खोला गया तो उन्हें बेहोश पाया गया, जिसके बाद टीटीई ने समस्तीपुर मुख्यालय को सूचना दी। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने पर यात्री को बाथरूम से बाहर निकाल कर उसकी जांच की गई तो उसे मृत पाया गया। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है।

1080 x 608

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

जीआरपी थानाध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। संभव है गिरने के कारण सिर में चोट लगी हो और उसकी मौत हो गई होगी। ‌

IMG 20220728 WA0089

Banner 03 01

JPCS3 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *