समस्तीपुर के स्वर्ण व्यवसायियों ने जिला प्रशासन से कहा- हमें हथियार का लाइसेंस दें, हम खुद अपनी सुरक्षा कर लेंगे

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर रोड नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ रुपए के जेवरात लूटे जाने के मामले में 4 दिनों बाद भी पुलिस की उपलब्धि शून्य रहने से नाराज शहर के स्वर्ण व्यवसायियों ने शनिवार को अधिकारियों से मुलाकात कर कहा कि हमें हथियार का लाइसेंस दें, हम खुद अपनी सुरक्षा कर लेंगे।

डीएम और एसपी से मिलने पहुंचे कारोबारी की मुलाकात दोनों पदाधिकारी से नहीं हो पाई। बाद में स्वर्ण व्यवसायियों ने डीडीसी से मिलकर अपनी समस्या रखी और मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कई जगहों पर पुलिस गश्ती बढ़ाने, शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के अलावा स्वर्ण कारोबारियों को हथियार का लाइसेंस देने की मांग की गई है। ताकि वह अपनी सुरक्षा खुद कर सकें। ‌

1080 x 608

स्वर्णकार संघ समस्तीपुर के सचिव विजय कुमार गोपी ने बताया कि घटना के बाद एसपी ने सड़क जाम कर रहे दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन यह अवधि समाप्त हो चुकी है। बावजूद अब तक किसी भी बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है ना ही लूटा गया जेवर बरामद हो पाया है।

IMG 20220728 WA0089

उन्होंने कहा कि अधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन में शहर के कई संवेदनशील स्थलों की जानकारी दी गई है, जहां पर पुलिस की गश्ती के साथ ही सीसीटीवी कैमरा भी लगाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायियों ने हथियार का लाइसेंस देने की भी मांग की है। ताकि वह अपने कारोबार की सुरक्षा खुद कर सके। ‌उन्होंने कहा कि जल्द इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो स्वर्ण व्यवसायी चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

IMG 20221117 WA0072

4 दिसंबर को हुई थी लूट :

शहर के मोहनपुर रोड में गत 4 दिसंबर को दिनदहाड़े आए बाइक सवार बदमाशों ने हीरा ज्वेलर्स नामक सोना दुकान से करीब 50 हजार नगदी के अलावा एक करोड़ रुपए से अधिक का सोना चांदी लूट कर सीमेंट की बोरी में भरकर ले गए थे। इस घटना में पहली बार महिला डकैत भी सामने आई थी ।हालांकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ है बावजूद अब तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

लूट के बाद का सीसीटीवी भी आया है सामनें :

भाजपा नेताओं ने भी पुलिस पर उठाए थे सवाल :

Banner 03 01

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

IMG 20221203 WA0079 01

Post 183

20201015 075150

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *