समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

होली मिशन हाई स्कूल में मनाया गया ‘क्रिसमस डे’, सेन्टा क्लॉज को देखकर बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे

IMG 20221225 WA0085

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दरम्यान ‘क्रिसमस डे’ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशिका विभा देवी, प्राचार्य डा० एस० के० अहमद, प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो० डाॅ० अनिल कुमार तथा प्राइमरी की शिक्षिका मनीषा झा, अणु पोद्दार, रंजना कुमारी एवं संयोजिका जुली झा के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित रहे।

प्रार्थना सभा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की इस श्रृंखला में कतारबद्ध सजे बच्चे-बच्चियों के बीच प्रभु यीशु की जन्म गाथा पर संगीत का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसी बीच सेन्टा क्लॉज को देखकर बच्चे प्रसन्नता से झूम उठे। ‘सेन्टा क्लॉज जंगल बेल जंगल’ गीत जो वर्ग आठवीं-सी की छात्रा अनन्या चौधरी की गीत प्रस्तुती पर उनके नृत्य से बच्चे संपूर्ण वातावण को आनन्दमयी बना दिया।

IMG 20221225 WA0084 01

कार्यक्रम के उत्साह वर्द्धन प्रस्तुती पर विद्यालय की निदेशिका विभा देवी ने होली मिशन परिवार को क्रिसमस की हार्दिक शुभ-कामनाएँ देते हुए प्रभु यीशु के जीवन से प्रेरणा लेने की गुजारिश कर सबों को बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार को बचाई देते हुए सबों से आपसी प्रेम सहयोग और शांति की भावना बनाए रखने का संदेश देकर बच्चों के बीच कलम, पेंसिल एवं टॉफी का वितरण कर प्रभु यीशु के जन्मोत्सव कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150