समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में उड़ान आर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के द्वारा छात्रों का लिया गया इंटरव्यू
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- प्रखंड के नरघोघी स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज समस्तीपुर में उड़ान आर्ट्स एंड कल्चरल क्लब के द्वारा 2020 बैच के छात्रों का इंटरव्यू लिया गया। इस दौरान 50 से अधिक छात्रों ने अलग-अलग सोसाइटी के लिए इंटरव्यू दिया। छात्रों के अंदर क्लब का मेंबर बनने के लिए काफी उत्साह देखा गया। सुबह 11 बजे से दो राउंड में इंटरव्यू लिया गया। पहले राउंड में क्विज प्रतियोगिता करवाया गया, वहीं दूसरे राउंड में इन्टरव्यू हुआ।
उड़ान के चेयरमैन प्रो. अभय कुमार ने बताया की सबसे ज्यादा सोशल अवरनेंस में छात्रों ने रुचि दिखाई है। वहीं लिट्रेचर डिबेट, एक्टिंग ड्रामा और म्यूजिक डांस सोसाइटी में भी अच्छे खासे छात्रों ने भाग लिया। इस चयन परीक्षा में क्लब के सीनियर कॉर्डिनेटर 2019 बैच से राहुल कुमार, धनु प्रताप सिंह, नीतीश कुमार, अंजली कुमारी, गौतम शिवम् और शुभम ने अहम योगदान दिया।