समस्तीपुर काॅलेज में देर रात तक लाइन में लगकर मतदान कर्मियों ने जमा कराया EVM, कल होगी मतगणना
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में पहले चरण में संपन्न हुए चुनाव के बाद मतपत्रों की गिनती 20 दिसंबर को जिला मुख्यालय से सटे जितवारपुर स्थित समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर में होगी। जिसको लेकर चुनाव क्षेत्रों से ईवीएम रविवार देर रात तक जमा कराया गया।
ईवीएम जमा करने के लिए मतदान कर्मी की लंबी लाइन लगी हुई थी। ईवीएम पहुंचने के साथ ही समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी की टीम सहयोग में लगी है।
पांचों क्षेत्र का ईवीएम अलग-अलग रखा गया
नगर परिसद दलसिंहसराय, ताजपुर, पटोरी व रोसड़ा के अलावा नगर पंचायत सरायरंजन क्षेत्र का ईवीएम अलग-अलग मतगणना के हिसाब से विभिन्न कमरों में रखा गया है। ताकि मतगणना के दिन कर्मियों को परेशानी नहीं हो। आसानी से कर्मी ईवीएम निकाल का मतगणना कर सकें।
व्रजगृह को सीसीटीवी से किया गया है लैश
समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित व्रजगृह मे सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ताकि केंद्र के अंदर की स्थिति पर पैनी नजर रखी जा सके। इसके अलावा सभी जगहों पर बीएमपी के जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। मतगणना को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।