करेह नदी में डूबने से छात्रा की मौत, बिथान में बहन के ससुराल में रहकर करती थी पढ़ाई
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र अंतर्गत सलहा चंदन गांव में करेह में डूबने से एक छात्रा की मौत हो गयी। मृतका की खगड़िया जिला के पसराहा गांव निवासी अमर सिंह की 14 वर्षीय पुत्री रूबी कुमारी के रूप में पहचान की गयी है। वह बिथान के सलहा चंदन स्थित अपनी बहन की ससुराल में रहकर पढ़ाई करती थी।
परिजनों ने बताया कि शनिवार को कपड़ा साफ करने के लिए करेह में गई थी। जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में डूब गयी। काफी खोजबीन के बाद भी उसकाा पता नहीं चला। बाद में रविवार को शव पानी में तैरते अवस्था में मिलर। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा।