समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर: शराब अनलोडिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस और कारोबारियों के बीच जमकर फायरिंग, एक को पुलिस ने दबोचा 

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 
टेलीग्राम पर हमसे जुड़े

समस्तीपुर/सरायरंजन :- समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र अंतर्गत शीतलपट्टी झखड़ा गांव के पास गुरुवार रात भारी मात्रा में शराब उतारे जाने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पटना उत्पाद विभाग व सरायरंजन पुलिस टीम पर शराब माफियाओं ने हमला बोल दिया। इस दौरान कारोबारियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस टीम ने भी कई राउंड गोली चलाई है। बाद में भाग रहे कारोबारियों में से एक कारोबारी को ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर के पास से ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले किया गया है।

इस दौरान झखरा चौर से पुलिस ने करीब 152 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक, पिकअप व चार बाइक को भी जब्त किया है। एसपी हृदय कांत ने बताया कि पुलिस टीम के साथ हाथापाई हुई है। हालांकि फायरिंग की उन्होंने पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा है कि मौके पर सदर डीएसपी को जांच के लिए भेजा गया है।

IMG 20221030 WA0004

घटना के संबंध में बताया गया है कि देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि सरायरंजन थाना क्षेत्र के सरायरंजन कॉलेज के पीछे झखड़ा गांव के पास ट्रक और कई वाहनों से विदेशी शराब उतारा जा रहा है। जिसे छोटे-छोटे वाहनों पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जाता। इसकी सूचना पर पटना के उत्पाद विभाग और सारायरंजन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी।

IMG 20220728 WA0089

इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। भाग रहे बदमाशों को जब पुलिस की टीम ने पकड़ना चाहा तो पुलिस के साथ भी हाथापाई की। बाद में भाग रहे बदमाशों का पीछा कर पुलिस टीम ने करीब 10 किलोमीटर दूर चकसिकंदर के पास दो बदमाशों को पकड़ लिया। ‌एसपी हृदय कांत ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। भारी मात्रा में शराब और वाहन जप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम के साथ हाथापाई की गई है। हालांकि उन्होंने पुलिस द्वारा फायरिंग किए जाने की पुष्टि नहीं की।

वीडियो… 

1080 x 608

JPCS3 01IMG 20221130 WA0095IMG 20221117 WA00721 840x760 1IMG 20211012 WA0017IMG 20221203 WA0074 01IMG 20221203 WA0079 01Post 183