समस्तीपुर के चिकित्सक डॉ. वीपी निर्मल छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए सम्मानित
कुष्ठ उन्मूलन कार्य को और बेहतरीन ढंग से क्रियान्वयन पर सेमिनार में दिया गया जोर
समस्तीपुर :- छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत सरकार के राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्रीय कुष्ठ प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सेमिनार के अंतिम दिन समस्तीपुर शहर के जाने-माने फिजियोथेरेपिस्ट चिकित्सक डॉ. वीपी निर्मल सम्मानित किए गए।
बता दें की रायपुर में आयोजित सेमिनार के माध्यम से पूरे भारवर्ष के 10 राज्यों से चिकित्सकों को अपने-अपने राज्य में कुष्ठ उन्मूलन कार्य को और बेहतरीन ढंग से संपादित करने के लिए प्रशिक्षित किया गया, जिसमें बिहार राज्य से कुल 04 चिकित्सकों ने भी भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लिया।
डॉ. निर्मल ने संवाददाता को बताया की हमलोग पहले से ही कुष्ठ उन्मूलन पर काम कर रहे हैं, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भारत से कुष्ठ के पूर्णरूपेण खात्मे को लेकर कई नई जानकारियां दी गयी है, जिसका फयदा बिहार को मिलेगा।
प्रशिक्षण के दौरान चिकित्सक को कुष्ठ से होने वाली विकलांगता, बचाव, विकलांगता होने के बाद की सर्जरी और पुनर्वास पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक (भाप्रसे) भोसकर विलास संदीपन ने डॉ. निर्मल को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।