बिहार में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, कब से पड़ेगी कड़ाके की ठंड ? जानिए
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में मौसम में बदलाव का असर दूसरे दिन भी रहा। रविवार को पटना समेत कई जिलों में सुबह धूप देर से निकली। दिनभर सूरज और बादलों के बीच आंखमिचौली जारी रही। एक-दो को छोड़कर सूबे के अधिकतर शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से ठंड से थोड़ी राहत मिली है। राज्यभर में किसी भी शहर का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे नहीं रहा।
वहीं दूसरी ओर दृश्यता बेहतर होने की वजह से सुबह में विमान समय पर आये। हालांकि दोपहर और शाम में आने वाले आधा दर्जन विमान लेट भी रहे। राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें भी विलंब से पहुंचीं। मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि राज्यभर में न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों तक विशेष बदलाव के आसार नहीं हैं। एक-दो जगहों पर तापमान में आंशिक कमी आ सकती है लेकिन उसके बाद राज्यभर में दो से चार डिग्री तक न्यूनतम तापमान नीचे आयेगा। इससे तेजी से ठंड बढ़ने के आसार हैं।
कुछ जगहों पर होती रही बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में विकसित प्रतिचक्रवात के प्रभावों से सूबे में नमी वाली हवाएं चलीं। साथ ही पछुआ हवाओं का प्रवाह होने से शुष्क और नमी वाली हवाओं का मिलन भी हो रहा है। इससे बादल बन रहे हैं और कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। पिछले 24 घंटों में सीवान के सिसवन व घुटनी, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और खगड़िया में आंशिक बारिश हुई। सिसवन में 6.2 मिमी, छपरा में 2.5 मिमी, सरैया में 2.2 मिमी जबकि खगड़िया में 0.5 मिमी बारिश हुई।