सरायरंजन में वार्ड पार्षद संघ की बैठक में नौ सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- सरायरंजन नगर पंचायत के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की बैठक झखरा में हुई। इस दौरान बैठक में नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि किसी भी संगठन को चलाने के लिए एक समूह की जरूरत होती है। इसके लिए नौ सदस्यीय का गठन करना पड़ा। इस गठन में प्रधान संरक्षक सुशील कुमार राय और अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार झा चुने गए।
इसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए सीता कुमारी, महासचिव सरवर इमाम तनजील इमाम और पूनम कुमारी, सचिव रंजित पासवान, संयुक्त सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष बॉबी चौधरी, संगठन प्रभारी कविता चौधरी, मीडिया प्रभारी-सरवर इमाम उर्फ तनजील इमाम को बनाया गया।
बैठक में उपस्थित पूर्व उप प्रमुख अजीत झा, पुर्व पंचायत समिति सदस्य कुमार विश्वनाथ, वार्ड पार्षद बैजनाथ झा उर्फ बैजू झा, वार्ड पार्षद मंतून कुमार दास उर्फ लालू , उत्सव कुमार ईश्वर, नलिन कुमार ईश्वर, गौतम कुमार झा, आर्या रोहित, निखिल ईश्वर, राकेश कुमार ईश्वर, मुकेश मनी, मृत्युंजय ठाकुर, गोविंद कुमार, खोदादाद इमाम, लगन दास, मोजाहिद इमाम मिंटू समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।