समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर RPF ने यात्री को सौंपा ट्रेन में छूटा बैग व जैकेट, बैग में लैपटॉप व नगद समेत थे अन्य सामान

IMG 20221030 WA0004

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- ट्रेन में लावारिस अवस्था में मिले बैग व जैकेट को आरपीएफ ने संबंधित यात्री को सौंप दिया। उक्त बैग व जैकेट मधुबनी के एक यात्री का था जो ट्रेन में ही छूट गया था। मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान में मधुबनी जिले के सोहराय पंडौल निवासी सुदर्शन कुमार का बैग व जैकेट ट्रेन में छूट गया था। जिसकी सूचना उसने तत्काल आरपीएफ कंट्रोल को दी थी।

जिसके बाद सुरक्षा नियंत्रण कक्ष ने समस्तीपुर आरपीएफ को सूचना दी। जिससे ऑन ड्यूटी आरपीएफ उप-निरीक्षक निरंजन कुमार सिन्हा साथ महिला आरक्षी ज्योति कुमारी एवं विजय कुमार ने समस्तीपुर में ट्रेन के स्लीपर कोच में बर्थ संख्या 39 की जांच की जिसमें उक्त बैग एवं जैकेट मिला।

1 840x760 1

बैग एवं जैकेट मिलने की सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर एवं यात्री के मोबाईल पर दी गयी। जिसके बाद यात्री सुदर्शन कुमार झा समस्तीपुर आरपीएफ पहुंचे। उचित पहचान पत्र व सत्यापन के बाद उन्हें सामान सौंप दिया गया। बैग में एक लैपटॉप, पर्स में नगद 1844 रुपये एवं कपडा था। जिसकी कीमत कुल कीमत 34844 रुपये थी। इन सभी सामान को आरपीएफ ने सुर्दशन कुमार झा को सौंप दिया। खोया सामान मिलने के बाद यात्री का चेहरा खिल उठा था। उसने इसके लिए आरपीएफ व रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया।

IMG 20211012 WA0017

Banner 03 01

IMG 20220728 WA0089

JPCS3 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221117 WA0070 01

IMG 20221115 WA0005 01

Post 183

20201015 075150