समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

दोस्तों ने ही मोहनपुर में मैरिज हॉल संचालक कि हत्या की थी, छोटे सरकार समेत दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर कबाड़ी गोदाम के पास गुरुवार की रात हुए मैरिज हॉल संचालक मनोहर कुमार सिन्हा ऊर्फ सोना की हुई हत्या मामले का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। पुलिस के द्वारा इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है।

GridArt 20221126 104626378 01 scaled

हत्या करने वाले अपराधी मनोहर सिन्हा के दोस्त ही थे। आपस में किसी विवाद को लेकर कबाड़ी दुकान में ही उसके दोस्तों ने हत्या कर लाश को बाहर फेंक दिया। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधियों ने मिलकर कबाड़ी दुकान परिसर में खून के धब्बों को रात में ही साफ कर दिया था। उसके बाद सभी कबाड़ी गोदाम में ताला मारकर फरार हो गये।

IMG 20220728 WA0089

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ वार्ड संख्या-7 निवासी गणेश राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ छोटे सरकार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या-6 निवासी राधेश्याम राय के पुत्र सुजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अमित कुमार और छोटे सरकार का पहले से ही अपराधिक इतिहास रहा है और उसके ऊपर मुसरीघरारी थाना में कई मामले पहले से दर्ज हैं।

Banner 03 01

इस बाबत शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय समस्तीपुर में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि मृतक की पत्नी रिचा कुमारी के फर्द बयान के आधार पर मुफस्सिल थाना में थाना कांड संख्या 556/22 दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व मामले के उद्भेदन के लिए उनके निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।

1 840x760 1

IMG 20221125 WA0011

जिसके बाद एसआईटी टीम त्वरित कार्रवाई करते हुए अमित कुमार और छोटे सरकार को एक देसी पिस्टल के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार विस्तृत पूछताछ में उसने घटना में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य सहयोगियों के बारे में बताया है। उसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी सुजीत कुमार को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।

IMG 20211012 WA0017

उन्होंने बताया कि पिस्टल बरामदगी में अलग से मामला दर्ज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है। एसआईटी टीम में सदर डीएसपी मो० एसएच फखरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष पीके मिश्रा, मुफ्फसिल थाना के एसआई आनंद कुमार कश्यप, एसआई केसी भारती, पीएसआई छोटेलाल सिंह वह अन्य शामिल थे।

JPCS3 01

IMG 20221117 WA0070 01

IMG 20221017 WA0000 01

IMG 20221115 WA0005 01

Post 183

20201015 075150