समस्तीपुर में 70 वर्ष के बुजुर्ग पर लगा सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने का आरोप, हुआ गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में एक सात वर्षीय मासूम बच्ची के साथ 70 साल के बुजुर्ग के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची के मां के द्वारा महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई है।
दिए गए आवेदन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि शुक्रवार 4 नवंबर की सुबह उनकी सात साल की पुत्री अपने घर के निकट एक मंदिर के आगे में बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी दौरान आरोपी बुजुर्ग के द्वारा बिस्किट देने के बहाने से बच्ची को बुलाकर मंदिर के एक कोने में ले जाया गया। जहां आरोपी बुजुर्ग के द्वारा बच्ची को नग्न कर उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा था।
बच्ची के द्वारा चीखे जाने की आवाज सुनकर मंदिर के पास खेल रहे बच्चे और पास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। बच्ची की मां के अनुसार लोगों के द्वारा बच्ची को उस बुजुर्ग के चंगुल से छुड़ाकर बुजुर्ग को पकड़ लिया गया। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा पकड़ कर मथुरापुर ओपी ले जाया गया।
बताया गया कि बच्ची से बयान लेने के बाद मथुरापुर ओपी अध्यक्ष के द्वारा आरोपी बुजुर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे बाद में महिला थाने के सुपुर्द कर दिया गया। आरोपी बुजुर्ग की पहचान मथुरापुर ओपी क्षेत्र के अकबरपुर निवासी लखन सहनी के 70 वर्षीय पुत्र रामेश्वर सहनी के रूप में हुई है। पीड़ित बच्ची की मां के द्वारा आरोपी बुजुर्ग के ऊपर उचित कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है।