उजियारपुर में चावल लदे ट्रक से विदेशी शराब बरामद, पिकअप व बाइक जब्त वहीं कारोबारी फरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहरपुर गांव में सड़क किनारे पुलिस ने चावल लोड ट्रक व पिकअप से 250 से अधिक कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान मौके से एक बाइक भी जप्त की गई है। हालांकि पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी मौके से फरार हो गये। जब ट्रक हरियाणा नंबर बताया गया है।
पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली। बरामद शराब की कीमत 20 लाख से अधिक की बताई गई है। बताया गया है कि रात उजियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जवाहरपुर गांव में शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। इसी दौरान पुलिस की टीम ने वहां छापेमारी की। पुलिस को देख कारोबारी वहां से भाग खड़े हुए।
हालांकि पुलिस ने मौके से एक ट्रक और पिकअप के अलावा बाइक बरामद की है। ट्रक पर आगे से चावल और पीछे से पूरी शराब भरी हुई थी। बोलेरो पर शराब को अन लोड किया जा रहा था। माना जा रहा है कि जब्त बाइक शराब कारोबारी की है जिसके बारे में पता लगाया जा रहा है।
दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी कि जवाहरपुर में शराब की बड़ी खेप हरियाणा से आई है। जहां से उसे छोटे वाहनों में अनलोड कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कारोबारी वहां से फरार हो गया।