रविवार को समस्तीपुर टाउन-2 फीडर की बिजली आपूर्ति इस कारण रहेगी बाधित, विभाग ने जारी किया नोटिस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में दिनांक 09 अक्टूबर रविवार को पूर्वाह्न 8:00 बजे से 12:00 बजे अपराह्न के बीच विद्युत शक्ति उपकेन्द्र ई हाउस से निकलने वाली 11 केवी टाउन-2 फीडर और इमर्जेंसी फीडर सम्पोषण कार्य हेतू बंद रहेगी। शहरी क्षेत्र के एईई गौरव कुमार ने कहा कि इस अवधि में कुछ वितरण ट्राॅसफॉर्मर का लोड संतुलन का कार्य भी किया जाएगा।
विद्युत आपूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों में काशीपुर, बारह पत्थर, मोहनपुर रोड, ताजपुर रोड, प्रोफेसर कॉलोनी,ऑफिसर कॉलोनी, केई इंटर रोड, समाहरणालय, अतिथि गृह, सदर अस्पताल, कचहरी आदि प्रमुख हैं। इसके लिए सभी बिजली उपभोक्ताओं से सूचना देकर अपील की गई है कि इस कारण शहर के इन इलाकों में बिजली नही रहेगी।