समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर अंगारघाट स्टेशन के पास ट्रेन से टकरायी नीलगाय, चालक की सूझबूझ से टला भीषण हादसा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-रोसड़ा रेलखंड पर अंगारघाट स्टेशन के पास बुधवार को समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी ट्रेन के इंजन से एक नीलगाय टकरा गयी। ट्रेन के चालक ने सूझबूझ दिखा ब्रेक लगा ट्रेन रोक दिया जिससे भीषण हादसा टल गया। बाद में एक घंटे बाद इंजन में फंसी नीलगाय को हटाने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो सकी।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब चार बजे समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05550 जैसे ही अंगारघाट स्टेशन के आगे डिहुली गांव स्थित रेल फाटक संख्या 27 ए व 27 उ के बीच पहुंची अचानक एक नीलगाय इंजन के सामने आ गयी। ट्रेन से टक्कर के बाद नीलगाय इंजन में ही फंस गयी। इसके बाद चालक ने आपात ब्रेक लगा ट्रेन को पटरी से गिरने से बचा लिया।
बताया गया है कि हादसे के बाद नीलगाय ट्रेन के इंजन में इस कदर इंजन फंस गई थी करीब एक घंटे की मशक्क्त के बाद उसे निकालने में सफलता मिल पायी। रेल फाटक पर तैनात चौकीदार ने स्थानीय लोगों की मदद से कुदाल से काटने के बाद रस्सा बांध इंजन के नीचे से मृत नीलगाय को बाहर निकाला।
नीलगाय के इंजन के नीचे आकर फंस जाने से पटरी पर ट्रेन का चक्का फिसलन का शिकार हो गया था। जिससे नीलगाय की मृत शरीर पूरी तरह निकलने के बाद ही ट्रेन को खोला जा सका। तब तक अंधेरे व सुनसान जगह पर लगभग 1.05 घंटे तक ट्रेन खड़ी रही।
अंगारघाट स्टेशन अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि ट्रेन अंगारघाट स्टेशन से 4.22 में खुलने के बाद महज 2 किमी बाद रेल फाटक संख्या 27 ए एवं 27 उ के बीच अचानक रेलवे ट्रैक पर आ जाने से एक नीलगाय इंजन में टकरा गयी। इससे वह इंजन के आगे के हुड में फंस गई थी। जिससे लगभग 1 घंटा 05 मिनट विलंब के बाद ट्रेन 5.37 बजे नरहन स्टेशन पहुंची। उन्होंने बताया कि सूझ बूझ का परिचय देकर चालक ने आपात ब्रेक नहीं लगाया होता तो ट्रेन हादसे का शिकार हो सकती थी।