समस्तीपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में केवल 1250 रुपये में मिल रही हाॅस्टल की सुविधा, मेस चार्ज जानकर कहेंगे- WOW
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- महंगाई की मार हर ओर देखने को मिल रही है। सभी वस्तुएं व सेवाएं दिन-प्रतिदिन महंगी होती जा रही हैं। कालेज व स्कूल के हास्टल-मेस भी महंगाई से अछूते नहीं हैं। यहां भी रेट हाइक देखने को मिल रहा है। इस स्थिति के बीच बिहार के समस्तीपुर इंजीनियरिंग कालेज से अच्छी खबर है। यहां पढ़ने वाले छात्रों को हास्टल की सुविधा केवल 1250 रुपये प्रतिमाह की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। मेस के चार्ज जाने के बाद तो आप वाह-वाह कहे बिना नहीं रह सकते हैं। यह सब संभव हो सका है बिहार सरकार के प्रयास से। सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को ही इस कालेज का उद्घाटन किया है।
समस्तीपुर इंजीनियरिंग कालेज के मेस की बात करें तो यहां पर केवल 3500 रुपये प्रतिमाह खर्च करने होंगे। करीब 75 करोड़ रुपये की लागत से इस कालेज को तैयार किया गया है। यहां से पहले इस कालेज के छात्र एमआइटी, मुजफ्फरपुर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहे थे। इस कालेज में हाइटेक लैब की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके अतिरिक्त जियोटेक इंजीनियरिंग, हीट एंड मास ट्रांसफर, डायनामिक आफ मशीनरी आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।
आडिटोरियम एवं प्ले ग्राउंड की सुविधा
इंजीनियरिंग कालेज का उद्घाटन करने समस्तीपुर के सरायरंजन पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने राम जानकी मेडिकल कालेज में निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आडिटोरियम एवं प्ले ग्राउंड की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। यह आश्वासन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम जानकी मेडिकल कालेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए दी।
जनरल मैनेजर वीरेंद्र कुमार एवं मुख्य अभियंता के नेतृत्व में चल रहे युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री द्वारा निरीक्षण करते हुए संतोष व्यक्त किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा निर्माण कार्य अति शीघ्र पूरा करने के निर्देश पर जीएम वीरेंद्र कुमार कार्य पूरा कर लिए जाने का निश्चय व्यक्त किया।
निर्माण कार्य के संबंध में किसी भी प्रकार की कठिनाई के संबंध में पूछने पर दोनों अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज के अंदर प्लेग्राउंड और ऑडिटोरियम निर्माण के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। मुख्यमंत्री द्वारा पर्याप्त जमीन की जानकारी लेकर राम जानकी मेडिकल कॉलेज के अंदर ही ऑडिटोरियम और प्लेग्राउंड बनाने की स्वीकृति देते हुए उसके निर्माण कार्य का भी शीघ्र पूरा होने का निर्देश दिया।