दुर्गा ह’त्याकांड मामले में पुलिस के हाथ अब तक है खाली, पूर्व प्राचार्य के मकान में हत्या कर सड़क पर फेंक दी थी ला’श
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णपुरी मुहल्ले में युवती दुर्गा की गला रेतकर हत्या के बाद सड़क पर फेंके जाने के मामले में पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। नामजद तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है लेकिन तीनों आरोपी फरार हैं। मामले को लेकर पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। कयास लगाया जा रहा है कि प्रेम त्रिकोण में उसकी हत्या कर दी गई है। वैसे पुलिस जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा।
आपको बता दें कि कृष्णापुरी मोहल्ले में रविवार की सुबह दुर्गा की खून से सनी लाश मिली थी। आरएनएआर कॉलेज के पीछे सड़क किनारे लावारिस अवस्था में दुर्गा की लाश पड़ी हुई थी। हत्यारों ने निर्दयता पूर्वक गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी। शरीर के कुछ हिस्सों को जानवरों ने भी नोंच खाया था। इस घटना में कथित प्रेमी विकास सहित तीन युवकों को मृतका के पिता ने आरोपित किया था।
पूर्व प्राचार्य के आवास में हत्या के बाद लाश को सड़क पर फेंका :
दुर्गा की हत्या कृष्णापुरी मोहल्ले में नहीं बल्कि केंद्रीय विद्यालय के एक पूर्व प्राचार्य के मकान में हुई थी। मकान के एक कमरे से पुलिस एवं एफएसएल की टीम को दुर्गा का मोबाइल व चप्पल भी मिला था। साथ ही उस कमरे में भारी मात्रा में खून भी गिरा हुआ मिला था।
एफएसएल की टीम ने लाश के पास मिले खून से कमरे में गिरे खून का मिलान किया था जो एक ही आदमी के थे। जिससे यह साबित हो गया कि उस कमरे में ही दुर्गा की गला रेत कर हत्या की गई थी। उसके बाद लाश को सड़क किनारे फेंक दिया गया था। अब पुलिस उस कमरे में रहने वाले किराएदार की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने मकान मालिक के परिजनों से भी पूछताछ की है।
बताया जाता है कि प्राचार्य खुद परिवार के साथ नए मकान में रहते हैं जबकी पुराने मकान (जहां हत्या हुई) को भाड़े पर लगा रखा है। स्थानीय लोगों की माने तो दुर्गा का उस मकान में अक्सर आना-जाना लगा रहता था। प्राचार्य का पुराना मकान पहले से ही विवादों में रह चुका था।
वीडियो…