समस्तीपुर : नमाज पढ़ने जा रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा में नमाज पढ़ने जा रहे एक युवक की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना बुधवार अहले सुबह की बताई जा रही है। सुबह-सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराने की कोशिश में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि रतवारा ईदगाह के पास बाइक सवार दो से तीन की संख्या में आए अपराधियों ने मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे मोहम्मद दुलारे के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें मौके पर ही मोहम्मद दुलारे की मौत हो गई। बताया गया है कि मो. दुलारे तेलंगाना के हैदराबाद में रहकर ड्राइवर के रूप में काम करता है। इन दिनों वह छुट्टी पर अपने गांव रतवारा आया हुआ था।
इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया है। लोग सड़क जामकर एसपी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे है। सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में लगी थी व शव को जब्त कर पोस्टमार्टम को भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।