समस्तीपुर: इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ले तैयारी का DM ने लिया जायजा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- नरघोघी में नवनिर्मित इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी हृदयकांत ने बुधवार शाम निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य में लगे अभियंताओं एवं संवेदकों को भवन निर्माण का ससमय पूरा करने का आदेश दिया।
इंजीनियरिंग कॉलेज के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों को कहा कि कॉलेज का उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। इसलिए उद्घाटन से पूर्व कॉलेज में सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन को ले बनने वाले हेलीपैड का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इस संबंध में कई निर्देश दिए। इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के उद्घाटन को लेकर कॉलेज के सभा कक्ष में जिले एवं प्रखंड के अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। जिसमें उद्घाटन समारोह की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मौके पर एसपी ह्रदयकांत, एडीएम अजय कुमार तिवारी, भू-अर्जन पदाधिकारी अरविंद कुमार झा, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, एसी कन्हैया कुमार, सदर एसडीओ रवीन्द्र कुमार दिवाकर, बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी गुप्ता, सीओ पंकज कुमार झा, बीएओ संजय कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार राय, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार,
सरायरंजन थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सीबी महतो, प्रो. फैज अहमद, प्रो. अंकित कुमार सिंह, प्रो. सुधीर कुमार ठाकुर, वैद्यनाथ ठाकुर, विमल किशोर ठाकुर, सुनील कुमार ठाकुर, ऋषभ कुमार, विशाल कुमार, दुर्गेश ठाकुर, चंदन कुमार, अनिल कुमार साह, सुजीत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।