मुफस्सिल थाना पर आयोजित शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने दिया सुरक्षा का निर्देश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना परिसर में दुर्गा पूजा, रावण दहन, दिवाली व छठ को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। इसमें डीएम योगेंद्र सिंह एवं एसपी हृदयकांत ने विधि व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जनप्रतिनिधियों एवं लोगों को विधि व्यवस्था नियंत्रण में सहयोग करने की अपील की।
इस दौरान डीएम ने अनुज्ञप्ति धारी पूजा आयोजन समितियों की अनुज्ञप्तियों की समीक्षा करते हुए पिछले 2 वर्षों में जिलों में जहां-जहां सांप्रदायिक तथा अपराधिक घटना घटित हुई है, उसकी सूचना बनाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
इसके अलावे बड़े पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, सोशल मीडिया के अफवाहों पर निगरानी एवं अफवाहों का खंडन करने, शांति समिति की बैठक करने, दशहरा से छठ पर्व तक सघन साफ-सफाई करने, मूर्ति विसर्जन के समय जुलूस खासकर जिन मार्गो होकर जाएगी, वहां विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करने, क्विक रिस्पांस टीम गठित करने आदि का निर्देश दिया।
इसके अलावे नियंत्रण कक्ष, पटखों की बिक्री रोकने, यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण आदि का भी निर्देश दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त, एसडीओ, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।
वीडियो…