समस्तीपुर में हादसा; गंगा स्नान करने जा रहे तीन लोगों को ट्रक ने कुचला, दो की मौ’त
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- सीमावर्ती बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 के चिंजीवीपुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार सहित तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। डायल 112 को मिली सूचना के बाद पुलिस ने तीनों को इलाज के दलसिंहसराय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से एक महिला और एक युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं अस्पताल में इलाजरत एक महिला और सदर अस्पताल में रेफर युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के साहू टोल वार्ड 13 निवासी सुनील कुमार साह की पत्नी दुर्गा देवी (35) एवं समस्तीपुर के चकश्याम नगर निवासी लालो राय के पुत्र संजय कुमार (35) के रूप में हुई है। वही जख्मी महिला की पहचान समस्तीपुर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवास सूरज साह की पत्नी ममता देवी (25) के रूप में हुई है। जिसका इलाज बेगूसराय में चल रहा है।
अस्पताल में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर दोनों महिला और युवक एवं एक अन्य बाइक पर सवार तीन अन्य लोग भी रविवार की देर रात्रि गंगा स्नान करने बछवाड़ा के झमटिया जा रहे थे। तभी एनएच 28 पर चिरंजीवीपुर के पास सामने से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दिया। ठोकर मारने के बाद ट्रक फरार हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला और एक बाइक सवार की मौत हो गई। वही स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस ने कागजी करवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।