समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

PoliticsBiharNEWS

चिराग पासवान ने कहा, हमने मंदिर बना मां जानकी को सम्मान दिया और ये अपशब्द कह रहे, फैसला आप खुद करें

बिहार के विकास के लिए बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के संकल्प के साथ लोजपा (रामविलास) की ओर से गुरुवार को मुजफ्फरपुर प्रौद्योगिकी संस्थान (एमआइटी) मैदान में नव संकल्प महासभा का आयोजन किया गया। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आइएनडीआइ के नेताओं पर निशाना साधा। कहा, इनके संस्कार में अपशब्द कहना है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव का नाम लेते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी मौजूदगी में मेरी मां के लिए अपशब्द कहे गए। अब पीएम मोदी की श्रद्धेय मां के साथ ऐसा हुआ। अब आपको तय करना है कि अपशब्द कहने वाले को चुनें या सम्मान देने वालों को। हमने सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास कर माता का सम्मान किया। दूसरी ओर ये लोग माता को अपशब्द कह रहे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150