नीतीश सिर्फ गृहमंत्री, एक्टिंग सीएम तेजस्वी; कैबिनेट विस्तार पर मुख्यमंत्री की बात काटने पर BJP की चुटकी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
बिहार में कैबिनेट विस्तार पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात काटे जाने पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश सिर्फ गृह मंत्री रह गए हैं और एक्टिंग सीएम तेजस्वी यादव बन गए हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने खरमास के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होने की बात कही थी। हाल ही में तेजस्वी ने उनकी बात को काट दिया और कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की महागठबंधन में कोई चर्चा ही नहीं हुई है।
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने महागठबंधन में कैबिनेट विस्तार को लेकर जारी खींचतान पर तंज कसते हुए शुक्रवार को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,” सीएम नीतीश कह रहे हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को डिप्टी सीएम क्या जेडीयू से किसी के मंत्री बनने का सवाल नहीं है। आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों के मंत्री होंगे। दूसरी, ओर तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा। नीतीशजी की राजनीति खत्म। ऐक्टिंग सीएम तेजस्वी, नीतीश सिर्फ गृहमंत्री हैं।”
बता दें कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से गुरुवार को कैबिनेट विस्तार पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि ये बातें निराधार हैं। राज्य में फिलहाल मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने वाला है। इसे लेकर महागठबंधन में कोई चर्चा नहीं हुई है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि खरमास के बाद राज्य कैबिनेट का विस्तार होगा। इसमें कांग्रेस और आरजेडी से नए मंत्री बनाए जाएंगे। जेडीयू से कोई डिप्टी सीएम नहीं बनेगा।