समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NEWSSamastipur

अचानक समस्तीपुर के डीएम पहुंचे स्कूल; छात्र-छात्राओं का लिया मोटिवेशनल क्लास, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारियां दी

advertisement krishna hospital 2

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर डीएम योगेंद्र सिंह बुधवार को साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान अचानक एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी पहुंच छात्र-छात्राओं का मोटिवेशनल क्लास लिया। लगभग डेढ़ घंटे तक डीएम ने कॉलेज में छात्र- छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से संबंधित जानकारियां दी तथा उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सकारात्मक जवाब दिया।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ जयशंकर प्रसाद की अध्यक्षता एवं डॉ बसंत कुमार के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीओ मो जफर आलम, डीसीएलआर संजीव कुमार चौधरी, डॉ शशिभूषण कुमार, डॉ मनीष कनौजिया आदि मौजूद थे।

IMG 20220728 WA0089

मोटिवेशनल क्लास में डीएम ने कहा कि अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है, तो उसके लिए विषयों के अलावा सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स का गहराई से अध्ययन करना होगा। जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तब तक अपना अध्ययन जारी रखें और कभी भी खाली नहीं बैठें। उन्होंने कहा कि छात्र- छात्राओं को स्वयं निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने की आवश्यकता है। दूसरे की बातों पर आंखें मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं है।

IMG 20220828 WA0028

उन्होंने कहा कि जब परीक्षा की तैयारी करें तो किसी भी कीमत में अपना समय बर्बाद ना करें। क्षमता वर्धन, एकाग्रता और मेहनत के सामंजस्य से हम लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं। इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने डीएम से प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने से संबंधित प्रश्न किए, जिसका डीएम ने सकारात्मक उत्तर देते हुए उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति की ओर प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कई प्रेरक प्रसंग सुनाकर जागरुक किया।

IMG 20220829 WA0006

IMG 20211012 WA0017

1

JPCS3 01

Picsart 22 07 13 18 14 31 808

IMG 20220810 WA0048

IMG 20220331 WA0074

Advertise your business with samastipur town