जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 4 आतंकवादियों को मार गिराया; नाकाम हुई घुसपैठ की कोशिश
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
भारतीय सेना और पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता मिली है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 4 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया गया है.
गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया था. इसके साथ ही एक सप्ताह में अब तक 9 दहशतगर्दों को ढेर कर दिया गया है. इससे पहले यानी कल जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष जांच इकाई ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी के घर को कुर्क कर लिया. जाणारी के अनुसार SIU आतंकवादियों को पनाह देने और उन्हें रसद सहायता प्रदान करने के मामलों पर कार्रवाई जारी रखते हुए सुबहानपुरा बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी के सहयोगी का मकान कुर्क किया गया.
बताया जा रहा है गैरकानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत दर्ज प्राथमिकी संख्या 22/2022 के आधार पर जांच के दौरान पता चला कि आतंकवादी के सहयोगी जुबैर अहमद गनी के पिता अब्दुल रहमान गनी के मकान का प्रयोग प्रतिबंधित संगठन के आतंकवादी कर रहे थे.