15 दलों के नेता पटना में, नीतीश के घर थोड़ी देर में शुरू होगी विपक्ष की बैठक
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के खिलाफ मजबूत मोर्चेबंदी के लिए विपक्षी दलों का पटना में पहली बार महाजुटान हो रहा है। विपक्षी एकता बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, एनसीपी चीफ शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना यूबीटी अध्यक्ष, झामुमो नेता हेमंत सोरेन पटना पहुंच गए हैं।
एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं का स्वागत करने खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंच गए। कई नेता गुरुवार को ही पटना पहुंच गए थे जिसमें ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल, महबूबा मुफ्ती, दीपांकर भट्टाचार्य शामिल हैं। उमर अबुदल्ला और डी राजा आज सुबह पटना आए हैं।
विपक्षी दलों की बैठक नीतीश के एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर थोड़ी देर में शुरू होगी। बैठक में बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी गठबंधन पर चर्चा होगी। नीतीश के ‘एक के खिलाफ एक’ फॉर्मूले पर भी मंथन होगा। सीट बंटवारे, गठबंधन का नाम और अन्य मुद्दों पर भी विपक्षी नेता बातचीत करेंगे। सभी नेता अपने-अपने एजेंडे भी मीटिंग में रखेंगे, जिस पर माथापच्ची होने के आसार हैं।