बैठक से पहले राबड़ी आवास पर गतिविधियां हुईं तेज, शरद पवार समेत कई नेता लालू से मिलने पहुंचे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
पटना में आज होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विपक्ष के तमाम बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं। एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी पटना पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया है।
बैठक में शामिल होने से पहले शरद पवार लालू से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं। शरद पवार के साथ साथ कई अन्य नेता भी लालू और राबड़ी देवी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी कल पटना पहुंचते ही सबसे पहले लालू और राबड़ी देवी से मुलाकात करने के लिए तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने लालू का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था।