Arunachal Helicopter Crash: हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों के मिले शव, चीन बॉर्डर के पास मिला था मलबा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
अरुणाचल प्रदेश में बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास बृहस्पतिवार सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर में सवार दोनों पायलटों के शव बरामद हो चुके हैं. आपको बता दें कि चीन बॉर्डर के पास मलबा मिला था.
आज सुबह सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. सेना के दो अफसरों को ले जा रहे हेलीकॉप्टर में दो पायलट थे. एक रक्षा प्रवक्ता ने इस बाबत जानकारी दी थी. सेना ने बताया कि सुबह नौ बजे जिले के सांगे गांव से इस हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी और वह असम के सोनितपुर जिले के मिस्सामारी जा रहा था. उसमें एक लेफ्टिनेंट और एक मेजर सवार थे.
#UPDATE | Both the pilots involved in the crash have lost their lives: Army officials https://t.co/wfC2uNwbs4
— ANI (@ANI) March 16, 2023
साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा गया
लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर का सुबह करीब सवा नौ बजे हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क टूट गया जो परिचालन उड़ान पर था. उन्होंने कहा कि यह बोमडिला के पश्चिम में मांडला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके बाद खोज एवं बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया.
विशेष जांच शाखा के पुलिस अधीक्षक रोहित राजबीर सिंह ने बताया कि दिरांग में ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को जलते हुए देखा और उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सूचना दी. सिंह ने कहा कि डिरांग में बांगजलेप के ग्रामीणों ने करीब साढ़े 12 बजे हेलीकॉप्टर को जलते देखा.