‘मर्द का दर्द किसी को नहीं दिखता’, पत्नी ज्योति सिंह के विवाद पर मीडिया के सामने आए पवन सिंह

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह के विवाद पर खुलकर सामने आए. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने वो सारी बातें कि जो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रहा है. इस दौरान पवन सिंह भावुक भी नजर आए.
‘मर्द का दर्द नहीं दिखता’:
पवन सिंह ने कहा कि मेरा भी मन करता है कि जब मैं घर जाऊं तो दरवाजा मेरी बेटी-बेटा खोले, लेकिन दरवाजा मेरी मां खोलती है. उन्होंने अपना दर्द मीडिया के सामने रखा कहा कि ‘औरत के आंसू दुनिया को दिख जाता है, लेकिन मर्द का दर्द नहीं दिखता है.’

विधायक बनना चाहती हैं ज्योति:
ज्योति सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि ज्योति का व्यवहार अच्छे से जानता हूं. आरा में तलाक केस चल रहा है, अब चुनाव से पहले ज्योति अपनापन दिखा रही हैं. ज्योति विधायक बनना चाहती हैं. यह मेरे बस की बात नहीं है.

ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर लगाया था आरोप:
दो दिन पहले ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह अपने पति से मिलने के लिए लखनऊ जा रही हैं. वहां पहुंचने के बाद ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि पवन सिंह उनके खिलाफ पुलिस बुला ली है. अब वह क्या करे? इस दौरान पवन सिंह को लेकर ज्योति सिंह कई खुलासे किए, जिससे अभिनेता के खिलाफ लोगों ने आवाज उठानी शुरू कर दी.

‘मेरा इस्तेमाल किया गया’:
ज्योति सिंह ने आरोप लगाया कि पवन सिंह उन्हें अपनाना नहीं चा रहे हैं. वह पवन सिंह के साथ रहना चाहती है. लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार के लिए पवन सिंह ने उनका इस्तेमाल किया. चुनाव खत्म होने के बाद संपर्क तोड़ दिया. ज्योति सिंह ने कहा कि एक शरीफ परिवार की बेटी को बदनाम किया जा रहा है.

‘पत्नी स्वीकार करें..’:
ज्योति सिंह के इस पोस्ट पर पवन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी. पवन सिंह का कहना था कि ज्योति सिंह विधायक का चुनाव लड़ना चाहती है, इसलिए उनके साथ रहने का नाटक कर रही है. पवन सिंह के इस पोस्ट पर ज्योति सिंह ने शशर्त जवाब दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन पवन सिंह उन्हें अपना पत्नी स्वीकार करें.

पवन सिंह ने बताया साजिश:
इस तरह का मामला सामने आने के बाद पवन सिंह मंगलवार को मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी और इसे एक साजिश करार दिया. कहा कि उनकी पत्नी जानबूझकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा:
बता दें कि यह विवाद तब से शुरू हुआ जब पवन सिंह के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा होने लगी. बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई और पवन सिंह एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो गए. हालांकि अभी तक सीट तय नहीं हुआ है कि पवन सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे.

