राजू तिवारी को गोविंदगंज और सीमांत मृणाल को गरखा, चिराग पासवान ने 4 उम्मीदवारों को दिया सिंबल
बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। चिराग पासवान की पार्टी ने गोविंदगंज से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, गरखा सुरक्षित सीट से अपने भतीजे सीमांत मृणाल, पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान को बखरी सुरक्षित सीट से और बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे को ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इन सब उम्मीदवारों को सिंबल प्रदान कर दिया है।

